दुर्गा चालीसा | Durga Chalisa in Hindi


शेरो वाली माता (माँ दुर्गा) की आराधना शक्ति का प्रतीक है. भक्तों द्वारा माता को प्रसन्न करने हेतु अनेक प्रकार से पूजा पाठ, यज्ञ-अनुष्ठान किये जाते है। इस सभी भक्ति माध्यमों की सम्पूर्ण प्राप्ति के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करना अतिशुभ माना जाता है। वर्तमान समय में Durga Chalisa को विभन्न प्रारूप में प्राप्त किया जा सकता है. जैसे Durga Chalisa Lyrics in Hindi, दुर्गा चालीसा लिखित में, Durga Chalisa PDF, Durga Chalisa Image आदि इसी के साथ भक्तों को Audio फॉर्मेट में चालीसा पाठ उपलब्ध है।
इस लेख में आपको उक्त सभी फॉर्मेट में Shree Durga Chalisa प्रारूप में मिलने के साथ ही हिंदी अर्थ (अनुवाद) दुर्गा पाठ की विधि, नियम एवं लाभ भी पढ़ने को मिलेंगे। दुर्गा चालीसा में माता भवानी की शक्ति गाथा का गुणगान किया गया है. अद्धभुत शक्ति से आतप्रोत भक्तिमय यश गाथा के रूप में दुर्गा चालीसा की रचना देवीदास जी द्वारा की गई। तो चलिए अब हम Durga Chalisa in Hindi को विस्तार पूर्वक पढ़ते है.


दुर्गा चालीसा | Durga Chalisa

नमो नमो दुर्गे सुख करनी।
नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥

निरंकार है ज्योति तुम्हारी।
तिहूं लोक फैली उजियारी॥

शशि ललाट मुख महाविशाला।
नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥

रूप मातु को अधिक सुहावे।
दरश करत जन अति सुख पावे॥

तुम संसार शक्ति लै कीना।
पालन हेतु अन्न धन दीना॥

अन्नपूर्णा हुई जग पाला।
तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥
प्रलयकाल सब नाशन हारी।
तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥

शिव योगी तुम्हरे गुण गावें।
ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥

रूप सरस्वती को तुम धारा।
दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा॥

धरयो रूप नरसिंह को अम्बा।
परगट भई फाड़कर खम्बा॥
रक्षा करि प्रह्लाद बचायो।
हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥

लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं।
श्री नारायण अंग समाहीं॥

क्षीरसिन्धु में करत विलासा।
दयासिन्धु दीजै मन आसा॥

हिंगलाज में तुम्हीं भवानी।
महिमा अमित न जात बखानी॥
मातंगी अरु धूमावति माता।
भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥

श्री भैरव तारा जग तारिणी।
छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥

केहरि वाहन सोह भवानी।
लांगुर वीर चलत अगवानी॥

कर में खप्पर खड्ग विराजै।
जाको देख काल डर भाजै॥
सोहै अस्त्र और त्रिशूला।
जाते उठत शत्रु हिय शूला॥

नगरकोट में तुम्हीं विराजत।
तिहुंलोक में डंका बाजत॥

शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे।
रक्तबीज शंखन संहारे॥

महिषासुर नृप अति अभिमानी।
जेहि अघ भार मही अकुलानी॥
रूप कराल कालिका धारा।
सेन सहित तुम तिहि संहारा॥

परी गाढ़ संतन पर जब जब।
भई सहाय मातु तुम तब तब॥

अमरपुरी अरु बासव लोका।
तब महिमा सब रहें अशोका॥

ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी।
तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥
प्रेम भक्ति से जो यश गावें।
दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥

ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई।
जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥

जोगी सुर मुनि कहत पुकारी।
योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी॥

शंकर आचारज तप कीनो।
काम अरु क्रोध जीति सब लीनो॥
निशिदिन ध्यान धरो शंकर को।
काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥

शक्ति रूप का मरम न पायो।
शक्ति गई तब मन पछितायो॥

शरणागत हुई कीर्ति बखानी।
जय जय जय जगदम्ब भवानी॥

भई प्रसन्न आदि जगदम्बा।
दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥
मोको मातु कष्ट अति घेरो।
तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥

आशा तृष्णा निपट सतावें।
रिपू मुरख मौही डरपावे॥

शत्रु नाश कीजै महारानी।
सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥

करो कृपा हे मातु दयाला।
ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।
जब लगि जिऊं दया फल पाऊं ।
तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं ॥

दुर्गा चालीसा जो कोई गावै।
सब सुख भोग परमपद पावै॥

देवीदास शरण निज जानी।
करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥

“इति श्री”

जय माँ भवानी शेरों वाली तेरी सदा जय हो

Durga Chalisa Image | दुर्गा चालीसा फोटो

दुर्गा चालीसा को विभन्न प्रारूप में डाउनलोड कर सकते है। आपकी सहायता के लिए हम आपको Durga Chalisa Image के रूप में उपलब्ध करवा रहे है. दुर्गा चालीसा की फोटो को आप डाउनलोड कर किसी भी माँ दुर्गा के भक्तो को शेयर कर सकते है. इसे शेयर करने के लिए आप निचे दिए गए Social Media शेयर लिंक का उपयोग भी कर सकते है. आगे आप दुर्गा चालीसा पाठ को Audio और Video फॉर्मेट में प्राप्त करेंगे इसी के साथ दुर्गा चालीसा का हिंदी अनुवाद भी पढ़ेंगे।

Durga Chalisa In Hindi
Durga Chalisa In Hindi

दुर्गा चालीसा

दुर्गा चालीसा पाठ का महत्व दुर्गा चालीसा पाठ के नियम व विधि
दुर्गा चालीसा पढ़ने के फायदेदुर्गा चालीसा के पाठ का अर्थ
दुर्गा चालीसा लिरिक्सदुर्गा चालीसा कितनी बार पढ़ना चाहिए
दुर्गा चालीसा आरती सहितदुर्गा चालीसा

दुर्गा पूजा 2024

दुर्गा पूजा पर निबंध दुर्गा व्रत कथा
दुर्गा पूजा पंडालदुर्गा व्रत पर्व
दुर्गा पूजा कब हैदुर्गा पूजा स्टेटस
दुर्गा पूजा 2024 कलश स्थापनादुर्गा पूजा का महत्व
दुर्गा पूजा विधि मंत्र सहितदुर्गा व्रत के पर्वों की तिथियाँ

माँ वैष्णो देवी

वैष्णो देवी की चढ़ाई कितनी हैवैष्णो देवी जाने का खर्चा
वैष्णो देवी से अमरनाथ की दूरीवैष्णो देवी से भैरव बाबा की चढ़ाई
वैष्णो देवी का इतिहासवैष्णो देवी में रहने की व्यवस्था
माता वैष्णो देवी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनमाता वैष्णो देवी रोपवे किराया

माँ काली

काली माँ महाकाली भद्रकाली मंत्रकाली माता की आरती
माँ काली को बुलाने का मंत्रमाँ काली के टोटके
माँ काली ध्यान मंत्रअम्बे तू है जगदम्बे काली संपूर्ण आरती

माँ सरस्वती

सरस्वती चालीसामाँ सरस्वती मंत्र
सरस्वती पूजा कब हैसरस्वती मंत्र हिंदी
सरस्वती बुद्धि मंत्रसरस्वती स्तुति मंत्र
छात्रों के लिए शक्तिशाली सरस्वती मंत्रसरस्वती माता की आरती
सरस्वती मंत्र श्लोककलयुग का सबसे शक्तिशाली मंत्र